DelhiBreakings.com के द्वारा रिपोर्ट किए गये खबर के अनुसार अब दिल्ली में पेट्रोल और डीज़ल की क़ीमतों में हैं आम नागरिकों को राहत दे दिया गया है. पेट्रोल और डीज़ल की क़ीमतें आम लोगों के पॉकेट पर पड़ा असर करता है और लंबे समय से कच्चे तेल की क़ीमतों के नीचे होने के बावजूद भी महँगी बिक राहत पेट्रोल डीज़ल पर लोग राहत की राह देख रहे थे. वही इस खबर को ABP ने भी रिपोर्ट किया हैं.
दिल्ली में पेट्रोल डीज़ल की क़ीमतें एकाएक घटी.
दिल्ली में पेट्रोल की क़ीमत 7 दिसंबर को पेट्रोल का रेट दिल्ली में 96.72 रुपये लीटर था वही पेट्रोल आज का रेट 95.41 रूपये लीटर है. जो डीजल का रेट 7 दिसंबर को 89.62 रुपये लीटर था. वही आज डीजल का रेट 86.67 रूपये लीटर है. पेट्रोल-डीजल की कीमतों की कटौती की गई है. इस कटौती से आम नागरिकों को थोड़ा अंतर ज़रूर महसूस होगा.
कच्चे तेल में लगातार लंबे अरसे से गिरावट जारी है और भारतीय नागरिकों को जब लाभ दिया गया था तब से लेकर अब तक कच्चे तेल में भारी गिरावट हो चुकी है लेकिन अब तक भारतीय नागरिकों को बड़े स्तर पर इसका लाभ नहीं मिल पाया है. लोगों को उम्मीद है कि आपको क़ीमतें के बाद अगले लोकसभा चुनाव से पहले ही घटने के ऐलान होंगे.