अगर आपका भविष्य निधि खाता खुला है तो उस पर मिलने वाले ब्याज में कमी होने की संभावना है। भविष्य निधि पर मिलने वाले ब्याज की दर को लेकर 25-26 मार्च को ईपीएफओ न्यासी बोर्ड की बैठक होने जा रही है। आशंका है कि चालू वित्त वर्ष के लिए पीएफ पर ब्याज को और कम किया जा सकता है।
अभी सबसे निचले स्तर पर हैं PF.
गौरतलब है कि पीएफ पर मिलने वाले ब्याज की मौजूदा दर 43 साल के सबसे निचले स्तर पर है। इस वक्त ईपीएफओ के साढ़े छह करोड़ से ज्यादा अंशधारक हैं। सूत्रों के मुताबिक ईपीएफओ मौजूदा ब्याज दर को मामूली घटाकर आठ फीसदी कर सकता है या फिर इक्विटी निवेश में ऊंचे रिटर्न की संभावनाओं को ध्यान में रखते हुए 8.1 फीसदी की ब्याज दर को बरकरार रख सकता है.
अभी ईपीएफओ 85 फीसदी हिस्सा ऋण वाले विकल्पों में निवेश करता है, जिनमें सरकारी सिक्योरिटीज और बॉन्ड भी शामिल हैं। बाकी के 15 फीसदी हिस्से को ईटीएफ में लगाया जाता है। डेट और इक्विटी से हुई कमाई के आधार पर पीएफ का ब्याज तय किया जाता है। उधर ईपीएफओ ने ब्याज की रकम न आने की कई अंशधारकों की न शिकायत के जवाब में ट्विटर पर में जवाब देते हुए कहा कि ‘ब्याज की राशि ट्रांसफर करने की प्रक्रिया निरंतर चलती रहती है। राशि आपके खाते में जल्द नजर आएगी।’ गौरतलब है कि वित्त वर्ष खत्म होने को है पर कई लोगों को ब्याज का भुगतान नहीं हुआ है।
इनके लिए विकल्प बंद
ईपीएफओ ने एक सितंबर, 2014 के पहले सेवानिवृत्त हो गए अंशदाताओं को अधिक पेंशन का विकल्प चुनने का समय दिया था। यह समयसीमा कर्मचारी पेंशन योजना1995 में अंशदान करने वाले कर्मचारियों के लिए थी। श्रम मंत्रालय ने कहा कि सेवानिवृत्त हो चुके सदस्यों के लिए अधिक पेंशन के आवेदन का विकल्प चार मार्च को बंद कर दिया गया ।
ऊंची पेंशनः एक लाख सदस्यों ने किया आवेदन.
ऊंची पेंशन के लिए ईपीएफओ को जमा किए गए कुल आवेदनों की संख्या लगभग एक लाख हो चुकी है। ईपीएफओ ने कहा कि जो लोग एक सितंबर, 2014 को ईपीएफ के सदस्य थे, उनके लिए 27 फरवरी से ऑनलाइन आवेदन जारी है। अब तक ईपीएफओ के 8,897 सदस्यों ने हायर पेंशन के लिए संयुक्त विकल्प को चुना है। बीते दिन एक बयान में ईपीएफओ ने कहा कि जो लोग एक सितंबर, 2014 को ईपीएफ सदस्य थे, उनके लिए 27 फरवरी से ऑनलाइन आवेदन को प्राथमिकता दी जा रही है और पहले से ही 8,897 सदस्यों ने अपने एम्पलायर यानी कंपनी को आवेदन किया है। ईपीएफओ को रिटायर्ड ईपीएफ सदस्यों से चार मार्च तक 91,258 आवेदन प्राप्त हुए हैं।