Flight में ही फट गया व्यक्ति का फोन
Flight में अक्सर किसी न किसी गड़बड़ी की खबरें सामने आ रही हैं। भारत से ही एक बार फिर से इसी तरह की घटना सामने आई है। मिली जानकारी के अनुसार विमान में ही व्यक्ति का फोन फट जाने के कारण विमान की इमरजेंसी लैंडिंग करानी पड़ी है। जाहिर सी बात है इस घटना के बाद सभी लोग घबरा गए थे। यह घटना सोमवार की है और विमान उदयपुर से दिल्ली जा रही थी।
प्रस्थान के तुरंत बाद फट गया था फोन
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार विमान के प्रस्थान के तुरंत बाद ही फोन कट गया था। इसके बाद चारों तरफ धुवां फैल गया था। धुवां जब चारों तरफ फैल गया तब पायलट ने तुरंत इमरजेंसी लैंडिंग का फैसला लिया और तुरंत उदयपुर में लाकर इमरजेंसी लैंडिंग कराई।
इसके बाद विमान की जांच की गई और पता लगाया गया कि विमान फिर से उड़ान भरने में सक्षम है या नहीं। जब इस बात की संतुष्टि हो गई कि विमान फिर से उड़ने के लिए सुरक्षित है तब जाकर फ्लाइट फिर से यात्रियों को लेकर रवाना हुई।