पूरी खबर एक नजर,
- हज के दौरान व्यक्ति को हुआ हार्ट अटैक
- मेडिकल इमरजेंसी टीम ने बचाई जान
पीड़ित की जान बचाई गई
सऊदी स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार Iranian medical mission के हेड की जान बचाई गई है। हज के दौरान ही Mohammad Reza Gholamreza Refatiani को हार्ट अटैक आ गया था। मक्का के King Abdullah Medical City के Heart Center के मेडिकल स्टाफ ने तुरंत उन्हें चिकित्सा सुविधा पहुंचाई और उनकी जान बचाई।
तीर्थ यात्रियों की सुरक्षा के लिए बनी इमरजेंसी टीम इस तरह की घटना की जानकारी मिलते ही तुरंत पीड़ित को बचाने में जुट जाती है। हाजियों को नई तकनीक से लैस मेडिकल सेवा की सुविधा दी जाती है।
ईलाज पर संतुष्टि व्यक्त किया
बताते चलें कि पीड़ित ने अपने ईलाज पर संतुष्टि व्यक्त किया है और मेडिकल स्टाफ का धन्यवाद दिया है। अब तक 10 open-heart surgeries, 187 cardiac catheters, 379 dialysis operations और 10 laparoscopic operations किए गए हैं।