Google के Made for Google event में 14 अगस्त को Pixel 9 series को लॉन्च किया जायेगा। इस सीरीज में 4 स्मार्टफोन को लॉन्च किया जा रहा है जिसमें Pixel 9, Pixel 9 Pro, Pixel 9 Fold और Pixel 9 Pro XL शामिल हैं।
क्या हो सकते हैं Pixel 9 के स्पेसिफिकेशन और कीमतें?
Pixel 9 में 6.3-inch display दिया गया है। साथ ही इसमें 4 कलर वेरिएंट black, light grey, porcelain और pink शामिल हैं। इसमें पिछले की तरह कैमरा सेटअप दिया गया है। इसमें नया Tensor G4 chipset दिया गया है और 12GB RAM दिया गया है।
क्या हो सकते हैं Pixel 9 Pro और Pixel 9 Pro XL के स्पेसिफिकेशन?
Pixel 9 Pro और Pixel 9 Pro XL के स्पेसिफिकेशन की बात करें तो यह Tensor G4 SoC से लैस है और इसमें 16GB RAM दिया गया है। Pro modal में 4,558mAh battery और Pixel 9 Pro XL में 4,942mAh दिया गया है। Pixel 9 Pro Fold की बात करें तो इसमें 6.4-inch cover display और 8-inch inner display हो सकता है। 48MP primary, 10.5MP ultra-wide-angle और 10.8MP telephoto shooter दिया गया है। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 10MP कैमरा दिया गया है।