रूस के ततारस्तान में आज भीषण विमान हादसा हुआ है। हादसे में 16 लोगों की मौत हो गई है, वहीं 7 नए घायल हुए हैं। ततारस्तान गणराज्य के पास हादसे के शिकार हुए विमान में कुल 23 लोग सवार थे। हादसे के बाद बचाव दल तुरंत मौके पर पहुंचा और रेस्क्यू ऑपरेशन करके 7 लोगों को बचा लिया।
दुर्घटनाग्रस्त L-410 विमान में पैराशूट जंपर्स सवार थे। आपातकालीन विभाग के सूत्रों ने बताया कि इस हादसे में 16 लोगों की मौत हो गई और सात अन्य घायल हो गए। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इस बीच स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि घायलों में एक की हालत काफी गंभीर है।
इंटरफैक्स न्यूज एजेंसी ने बताया कि यह विमान रूसी सेना और नौसेना की मदद करने वाले एक स्वयंसेवक समूह का था। बता दें कि पिछले महीने पूर्वी रूस में An-26 प्लेन क्रैश हो गया था, जिसमें 6 लोगों की मौत हो गई थी। वहीं जुलाई महीने में एक विमान दुर्घटना में 28 लोगों की मौत हो गई थी। विमान में सवार सभी लोग मारे गए थे।