सऊदी के दम्माम में काम करते थे, अब तक नहीं मिली है कोई ख़बर
बताया जा रहा है कि श्री दिनेश कुमार अंबेडकर नगर उत्तर प्रदेश भारत के मूल निवासी हैं। वो सऊदी के दम्माम में काम करते थे।
जय हिन्द आदरणीय @DrSJaishankar सर @drausaf @IndianEmbRiyadh
— Syed Abid Hussain (@Aapka_abid) July 23, 2020
सर यह अम्बेडकरनगर उप्र भारत के श्री दिनेश कुमार हैं जो सऊदी के दम्माम मे काम करते थे पिछले मांह इनके घर वालो के बताने के मुताबिक इन्हे कोरोना होगया था और यह ठीक होगये थे 2जुलाई को दिनेश ने घर वालो से फ़ोन पर बात की लेकिन pic.twitter.com/VgE2218aq6
2 जुलाई से हैं लापता
श्री दिनेश के घरवालों ने बताया है कि दिनेश कोरोना हुआ था और वह ठीक भी हो गए थे। लेकिन अचानक 2 जुलाई के बाद से घरवालों से उनकी कोई बात नहीं हुई है।
उसके बाद इनका कोई फ़ोन नही आया और दिनेश का फ़ोन बंद आरहा है श्री दिनेश के घर वालो ने जब इनके कफ़ील को फोन कर के इनके बारे मे पूछा तो कफ़ील ने बताया के दिनेश उनके पास नही है
— Syed Abid Hussain (@Aapka_abid) July 23, 2020
मेरी निवेदन है के इस मामले मे इनकी मदद करें
घर का न 9874981698
कफ़ील श्री हसन 557557311
Pls #HelpDineshpic.twitter.com/QgYCac7evX
उनके कफील को भी नहीं है कोई जानकारी
उनका फोन बंद आ रहा है। जब उनके कफील को फोन से इस बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा कि उनके बारे में उन्हें कोई जानकारी नहीं है।
श्री दिनेश कुमार के बेटे श्री जय हिन्द जिनका न +91 73103 18257 है
— Syed Abid Hussain (@Aapka_abid) July 23, 2020