PM Internship Scheme हाल ही में प्रधानमंत्री इंटर्नशिप स्कीम की घोषणा की गई है जिसकी मदद से 21 से 24 साल के युवाओं को आर्थिक सहायता के साथ जॉब दिया जा रहा है। इसके तहत उन्हें हर महीने 5000 रुपए मिलेंगे। इसके अलावा 6000 रुपए की एकमुश्त राशि भी दी जाएगी। इसके तहत युवाओं का सिलेक्शन टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज, स्टेट बैंक ऑफ इंडिया, एचडीएफसी बैंक में कराया जाएगा।
2 दिसंबर से शुरू कर दिया जाएगा प्लेसमेंट
बताते चलें कि इसके लिए 22 दिसंबर से प्लेसमेंट शुरू कर दिया जाएगा। इसकी मदद से युवाओं में कॉर्पोरेट का माहौल और वर्क कल्चर समझने में मदद मिलेगी। इसके बाद वह अलग-अलग कंपनियों में काम करने के लिए योग्य उम्मीदवार साबित होंगे।
इसके लिए अगर कोई व्यक्ति आवेदन करना चाहता है तो उसका कम से कम दसवीं पास होना जरूरी है। गुणवत्ता बढ़ाने के लिए यह फैसला लिया गया है। अब तक सरकार के द्वारा 60 हजार अप्लीकेशंस को प्रॉसेस कर लिया गया है। 12 अक्टूबर से इस योजना में आवेदन करना शुरू हो गया है। आवेदक आसानी से आवेदन कर सकते हैं।