भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने केरल में एक संबोधन में कहा कि खाड़ी देशों में रह रहे भारतीयों के लिए भारतीय दूतावास और भारतीय सरकार उम्दा तरीके से मदद कर रही हैं.
उन्होंने गल्फ कंट्री को लेकर कहा कि यहां पर भारतीय लोगों के हितों की सुरक्षा हर तरीके से की जा रही है और उनको किसी भी प्रकार की असहूलियत नहीं है.
Indians working in the Gulf should know that the full support of the government is there to ensure their welfare: Prime Minister Narendra Modi in Kochi#Kerala pic.twitter.com/rPp9Ul1x66
— ANI (@ANI) February 14, 2021
वहीं केरल की बात करें तो केरल की बहुत बड़ी संख्या अरब देशों खासकर सऊदी अरब में कार्यरत है और लगातार भारतीय प्रवासियों की अनदेखी सौदी अरब में कोरोनावायरस को लेकर अंतरराष्ट्रीय यातायात को लेकर हुई है और यह तमाम बड़े भारतीय प्रवासी समूह का सबसे बड़ा मसला भी हो गया है.
भारतीय प्रवासियों को प्रधानमंत्री के इस बयान को लेकर काफी नाराजगी है और इसे हवा में हवा महल बनाने जैसा बयान भारतीय प्रवासी ने बताया है.
when open mumbai saudi flight s
when open mumbai saudi flight s