सऊदी अरब में कोरोनावायरस को देखते हुए 20 दिन का और प्रतिबंध लगा दिया है. अब नए प्रतिबंधों में सिनेमा हॉल और सारी सार्वजनिक स्थलों को बंद करने का आदेश दिया है.
आंतरिक मंत्रालय के प्रवक्ता ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में बात करते हुए कहा कि जहां तक बात सऊदी अरब में कर्फ्यू लगाने की है तो इस पर अभी भी विचार किया जा रहा है.
अगर सऊदी में नागरिक लगाए गए प्रोटोकॉल का पालन करेंगे तो सऊदी अरब में कर्फ़्यू लगाने के chance कम हो जाएँगे. हालाँकि बढ़ रहे मामले ज़्यादा बड़े समस्या हैं. और सरकार इस को लेकर काफ़ी गम्भीर हैं.
केवल रियाद की बात करें 19104 लोगों ने नियम तोड़ा और उनपर जुर्माना लगाया गया. रियाद में पूरे KSA का 40% नियम तोड़ने वाले आँकड़े हैं. क़ानूनों के ऊपर अम्ल करने वाले सबसे ज़्यादा najran में मिले और महज़ 251 लोग क़ानून तोड़ने वाले दायरे में आए हैं.
कई लोगों को अफ़वाह फैलाने के कारण गिरफ़्तार किया गया हैं.