भारत सरकार की तरफ से छात्रों को मुफ्त में मिल रहा है लैपटॉप?
सोशल मीडिया पर खबर तेजी से फैल रही है जिसमें भारत सरकार के द्वारा छात्रों को मुफ्त में लैपटॉप देने की बात कही जा रही है। इस मैसेज के साथ एक लिंक भी दिया जा रहा है जिसमें कहा जा रहा है कि इस लिंक पर पंजीकरण के बाद अपनी कुछ निजी जानकारी भरनी होगी इसके बाद मुफ्त लैपटॉप मिलेगा।
Claim: The Government Of India is offering free laptops to youth under the Prime Minister Free Laptop Scheme 2023 #PIBFactCheck
▪️ The notice is #FAKE
▪️ No such scheme is being run by the @EduMinOfIndia, GOI pic.twitter.com/QEVq1OdybO
— PIB Fact Check (@PIBFactCheck) May 28, 2023
इस मैसेज में यह बताया गया है कि भारत सरकार के द्वारा शुरू की गई पहल में छात्रों को यह सुविधा दी जा रही है। इसे “Prime Minister Free Laptop Scheme 2023-24” स्कीम नाम दिया जा रहा है। इस मैसेज के साथ एक लिंक दिया गया है जिसमें पंजीकरण की बात कही गई है। एक पोस्टर भी दिख रहा है जिससे खबर लोगों को सच लग रही है।
कहा जा रहा है कि class XI, XII, B.A-1st, B.A-2nd, B.A-3rd, B.A-4th, B.A-5th, और B.A-6th Semester के छात्रों को इसका लाभ दिया जाएगा।
क्या है सच्चाई?
PIB Fact Check ने अपनी जांच में इस खबर को झूठा पाया है। ध्यान रखें कि छात्रों के लिए भारत सरकार की तरफ से इस तरह की कोई भी स्कीम नहीं चलाई जा रही है। ऐसी स्थिति में अगर आपके पास कोई मैसेज आता है तो उसे फ्रॉड समझे और आगे शेयर ना करें।