मां ने बेटी की जान बचाने की लगाई गुहार
मिशन होप के जरिए ओमान में फंसी महिलाओं को बचाने का कार्य जारी है। इस दौरान वहां पर की महिलाओं की स्थिति काफी खराब होती जा रही है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार हैदराबाद की 25 वर्षीय Zeenath Khatoon की मां ने अपनी बेटी को वापस भारत लाने के लिए Dr. S. Jaishankar, Minister of External Affairs के पास चिट्ठी लिखकर मदद मांगी है।
4 महीने पहले नौकरी की तलाश में गई थी ओमान
हैदराबाद की रहने वाली 25 वर्षीय महिला घर की आर्थिक स्थिति ठीक ना होने के कारण ओमान में कमाने के लिए जाना चाहती थी। इसी दौरान परवेज नामक लोकल एजेंट ने महिला से संपर्क किया और ओमान में घरेलू कामगार के तौर पर नौकरी का वादा किया। इसके लिए महिला को Rs. 25,000 मिलने वाले थे।
महिला ने तुरंत जॉब स्वीकार कर लिया और वह ओमान चली गई। वहां पर Khader नामक एजेंट ने उसे रिसीव किया और उसे घरेलू कामगार की नौकरी मिल गई। लेकिन महिला को तय सैलरी नहीं दी गई। महिला जब ट्रैवल एजेंट्स ऑफिस में पहुंचे तो वहां उसे टॉर्चर किया गया और खाना पानी नहीं दिया गया। महिला ने जब वापस भारत लौटने की इच्छा जताई तो बदले में ₹200000 मांगे गए। पीड़ित महिला की मां ने इस मामले में तुरंत कार्यवाही की मांग करते हुए अपनी बेटी की जान बचाने की अपील की है।
Farzana Begum from Hyderabad appeals @DrSJaishankar to rescue his daughter Zeenath Khatoon stuck up Muscat, Oman. @meaMADAD @HelplinePBSK @Indemb_Muscat @sushilrTOI @syedmohammedd @hydcitypolice pic.twitter.com/NFOcXwpMxd
— Amjed Ullah Khan MBT (@amjedmbt) May 30, 2023