यह मामला यूपी के बहराइच जिले के थाना बोंडी क्षेत्र से सामने आया है | बहराइच जिले के थाना बोंडी क्षेत्र के राजा रहुआ गांव के एक युवक ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की एक फोटो पर उनके निधन की झूठी जानकारी लिखकर फोटो को अपनी फेसबुक वॉल पर पोस्ट किया।
क्या था पूरा मामला
जब स्थानीय थाने की पुलिस को इस मामले की जानकारी मिली तब युवक को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया। पुलिस के मुताबिक प्राप्त जानकारी के अनुसार, थाना क्षेत्र के राजा रहुआ के झुगियों में रहने वाले ननके यादव के पुत्र लाले यादव ने बीते मंगलवार को अपने फेसबुक पेज पर पीएम नरेंद्र मोदी की फोटो के साथ उनके निधन की झूठी सूचना दी। जो देखकर स्थानीय लोग थाने पर मामला लेकर पहुँचे। मामले की जानकारी मिलते ही युवा को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है, एसओ बौंडी अंजनी कुमार राय ने यह जानकारी दी है।