पंजाब नेशनल Bank की नई ब्याज दरें
अगर आप अभी फिलहाल फिक्स्ड डिपॉजिट (FD) की प्लानिंग कर रहे हैं तो पंजाब नेशनल Bank की नई ब्याज दरें जान लेनी चाहिए। भारतीय सार्वजनिक क्षेत्र के इस बैंक ने अपने ग्राहकों को खुशखबरी दी है।405 दिन की Fixed Deposit Scheme के तहत ग्राहकों के लिए आकर्षक इंटरेस्ट रेट की घोषणा की गई है।
इसके तहत बुजुर्गों को 6.60% की दर से और सामान्य लोगों को 405 दिनों की FD पर 6.10% के दर से ब्याज मिलेगा।
बताते चलें कि वरिष्ठ नागरिकों को सामान्य नागरिकों की तुलना में 0.50% अधिक ब्याज मिल रहा है।
91 दिनों से लेकर 1111 दिनों तक की एफडी पर ब्याज
2 करोड़ रुपये से कम की एफडी की बात करें तो बैंक 91 दिनों से लेकर 1111 दिनों तक की एफडी पर 4.05% से 6.15% की ब्याज दर की सुविधा दे रहा है।
बैंक अपने कर्मचारियों और सेवानिवृत्त कर्मचारियों को 1% अधिक ब्याज दर की सुविधा दे रहा है। यह दर 13 September से लागू हो चुकी हैं।
New FD Rate : बैंक में लागू हो चुकी हैं नई ब्याज दरें, 7 फीसदी तक का फायदा, जानिए लेटेस्ट रेट्स की लिस्ट https://t.co/gJG3NzVeFt
— GulfHindi.com (@gulfhindinews) September 9, 2022
खुशखबरी : LPG सिलेंडर हुआ 300 रुपए से भी सस्ता, पूरे मार्केट में अब नया रेट लागू https://t.co/C5WC4wtZom
— GulfHindi.com (@gulfhindinews) September 15, 2022