Punjab National Bank (PNB) ने फिक्स डिपॉजिट के ब्याज दरों में बदलाव किया है। रिजर्व बैंक ऑफ़ के द्वारा रेपो रेट में बदलाव के बाद बैंकों ने भी फिक्स डिपॉजिट और सेविंग अकाउंट के ब्याज दरों में बदलाव शुरू कर दिया है। वहीं पीएनबी ने रिटेल लोन पर भी ब्याज दरों में बदलाव की घोषणा की है।

कब से लागू होगा रिटेल लोन पर नया ब्याज दर?
बताते चलें कि पीएनबी बैंक के द्वारा home loan rates पर 8.15% per annum ब्याज दर मिल रहा है। वहीं बैंक के द्वारा होम लोन स्कीम PNB Max Saver की सुविधा दी जा रही है। इसपर ग्राहकों को 8.30% प्रत्येक साल ब्याज के हिसाब से ओवरड्राफ्ट की भी सुविधा मिलती है। नया ब्याज दर 20 फरवरी से लागू होगा।
PNB ने कार लोन का ब्याज दर न्यूनतम 8.50% per annum कर दिया है। ऑनलाईन ग्राहकों के लिए PNB Digi Car Loan के तहत ₹20 lakh के लोन पर ₹1,240 प्रति लाख की ईएमआई उपलब्ध कराया जा रहा है। Digi Education Loan के तहत कोलेटरल फ्री लोन दिया जा रहा है जिसके लिए 7.85% per annum ब्याज दर तय किया गया है। इसके साथ PNB Saraswati और PNB Udaan schemes के तहत 9% interest ब्याज दर तय किया गया है।





