संयुक्त अरब अमीरात में अगर आप इन्वेस्ट करना चाहते हैं या नई बिजनेस संभावनाएं तलाशना चाहते हैं तो आसानी से वीजा के लिए आवेदन कर सकते हैं। यूएई के द्वारा ‘Business Opportunities Visa’ की सुविधा दी जा रही है। यह वीजा उन लोगों के लिए बनाया गया है जो यूएई में इन्वेस्टमेंट संभावनाओं को तलाश रहे हैं।

अलग अलग वैलिडिटी के साथ जारी किया जाता है यह वीजा
बताते चलें कि अधिकारियों के द्वारा इस बात की जानकारी दी गई है कि यह वीजा डायरेक्ट कैंडिडेट को ही दी जाती है किसी भी यूएई बेस्ड स्पॉन्सर की जरूरत नहीं होती है। इस वीजा की वैधता 2 महीने, 3 महीने या चार महीने की होती है। यह वीजा Abu Dhabi, Sharjah, Ajman, Ras Al Khaimah, Fujairah, और Umm Al Quwain में जारी किया जाता है।
पंजीकृत टाइपिंग सेंटर के द्वारा इस वीजा के लिए आवेदन कर सकते हैं। इसके लिए कुछ जरूरी दस्तावेज की जरूरत होगी जैसे कि वैध पासपोर्ट कॉपी, एड्रेस प्रूफ, रीसेंट पासपोर्ट साइज फोटोग्राफ, सर्टिफाइड बैंक स्टेटमेंट, हेल्थ इंश्योरेंस कवरेज, अटेस्टेड क्वालिफिकेशन सर्टिफिका और रिटर्न टिकट।





