भारत में नया स्मार्टफोन हुआ लॉन्च Poco C51
Xiaomi ने अपना नया स्मार्टफोन लॉन्च कर दिया है। शुक्रवार 7 अप्रैल को कंपनी ने Poco C51 को लॉन्च कर दिया है। यह एक किफायती स्मार्टफोन है जो लोगों को कम कीमत में उपलब्ध होगा। यह स्मार्टफोन दो कलर ऑप्शन में उपलब्ध होगा को अपनी पसंद के अनुसार खरीदा जा सकेगा। आइए इसके फीचर्स और कीमत में बारे में विस्तार से जानते हैं।
क्या है इस स्मार्टफोन की कीमत?
इस स्मार्टफोन के कीमत की बात करें तो Poco C51 के 4GB RAM और 64GB storage वेरिएंट की कीमत Rs. 8,499 है। वहीं लॉन्च ऑफर के तहत इसपर छूट भी दिया जा रहा है जिसके बाद इसकी कीमत Rs. 7,999 हो जाती है। यह स्मार्टफोन Power Black और Royal Blue कलर ऑप्शन में उपलब्ध है। इस स्मार्टफोन की बिक्री 10 अप्रैल से शुरू हो जाएगी।
क्या है Poco C51 के स्पेसिफिकेशन?
इस स्मार्टफोन में 120Hz रिफ्रेश रेट, 400 nits ब्राइटनेस और 6.52-inch HD+ (720×1,600 pixels) display दिया गया है। इसमें 4GB RAM और 64GB storage दिया गया है। कैमरे की बात करें तो इसमें 8-megapixel primary sensor और एक सेकेंडरी सेंसर दिया गया है। सेल्फी के लिए फ्रंट में 5-megapixel sensor दिया गया है। इसमें 5,000mAh की बैटरी दी गई है।