कम कीमत में नया स्मार्टफोन खरीदना चाहते हैं तो ग्राहकों के लिए POCO M7 5G का नया वेरिएंट M7 5G एयरटेल एडिशन पेश किया गए है। इस स्मार्टफोन में कई स्पेशल स्पेसिफिकेशन मौजूद हैं जो ग्राहकों को काफी कम कीमत में प्रदान किए जा रहे हैं। आइए इसके बारे में विस्तार से जानते हैं.

क्या है इस POCO M7 5G के स्पेसिफिकेशन?
बताते चलें कि इस स्मार्टफोन के स्पेसिफिकेशन की बात करें तो इसमें 6.88 इंच का HD+ डिस्प्ले दिया गया है। यह 120Hz रिफ्रेश रेट और 600 निट्स की ब्राइटनेस से लैस है। यह स्मार्टफोन 50MP का Sony IMX852 प्राइमरी कैमरा, 2MP का सेकेंडरी सेंसर और सेल्फी के लिए 8MP कैमरा से लैस है। वहीं इसकी 5,160mAh की बैटरी 18W फ़ास्ट चार्जिंग से लैस है।
यह फोन डुअल-बैंड वाई-फाई, ब्लूटूथ 5.4, GPS और USB टाइप-C कनेक्टिविटी सपोर्ट करता है। यह स्मार्टफोन मिंट ग्रीन, सैटिन ब्लैक और ओशन ब्लू कलर ऑप्शन में उपलब्ध है।
क्या हो सकती है इसकी कीमत?
इसकी कीमत की बात करें तो बेस मॉडल की कीमत 10,499 रुपये और 8GB/128GB वर्जन के 11,499 रुपये में लॉन्च किया गया है। स्पेशल एडिशन को 13 मार्च से खरीदा जा सकेगा।
https://x.com/IndiaPOCO/status/1898992675442876723?ref_src=twsrc%5Etfw%7Ctwcamp%5Etweetembed%7Ctwterm%5E1898992675442876723%7Ctwgr%5E2e4a0786077dfdc60a4c5e41acf45eb70a282ba4%7Ctwcon%5Es1_c10&ref_url=https%3A%2F%2Fd-35703730463028201057.ampproject.net%2F2502032353000%2Fframe.html





