Poco Pad ने लॉन्च डेट किया कन्फर्म
Poco ने अपना पहले Poco Pad के लॉन्च डेट को कंफर्म कर दिया है। इस बात की जानकारी दी गई है कि Poco F6 series को भी 23 मई को लॉन्च किया जायेगा। अगर आप नया टैब लेने का विचार कर रहे हैं तो यह आपके लिए काफी फायदेमंद साबित होगा। आइए इसके बारे में विस्तार से जानते हैं।
क्या है इस Poco Pad की खासियत?
इस Poco Pad की खासियत की बात करें तो इसमें 12.1-inch 2.5K IPS LCD display दिया गया है। साथ ही 1600 x 2560 pixels रिजॉल्यूशन भी दिया गया है और 120Hz peak brightness भी दी गई है। साथ ही यह Qualcomm Snapdragon 7s Gen 2 chipset से भी लैस है। इस टैब में 8GB RAM और 256GB storage दिया गया है। इस टैब में 8MP rear camera दिया गया है। साथ ही सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए फ्रंट में 8MP sensor दिया गया है।
क्या हो सकती है Poco Pad की कीमत?
अभी फिलहाल इसकी प्राइस तय नहीं की गई है। प्राइस की डिटेल 23 मई को लॉन्च होने के साथ ही दी जाएगी।