समय-समय पर की जाती है टूर पैकेज की घोषणा
आईआरसीटीसी के द्वारा समय-समय पर टूर पैकेज की घोषणा की जाती है जिसकी मदद से यात्रियों को कई खूबसूरत स्थानों पर भ्रमण का मौका मिलता है। अगर आप भी कहीं घूमने की प्लानिंग कर रहे हैं तो आसानी से इस टूर पैकेज के तहत बुकिंग कर सकते हैं।
https://x.com/IRCTCofficial/status/1792547798828904477?t=WwwBfaV4XcAbt8TziTkYTQ&s=08
इस बार HOLY TRIP TO VAISHNO DEVI WITH DHARAMSHALA AND GOLDEN TEMPLE EX CHENNAI (SMA36) के द्वारा समय समय पर टूर पैकेज की घोषणा की गई है। इस दौरान यात्रियों को अमृतसर, ध्रमशाला और Vaishno Devi Mandir में भ्रमण कराया जाएगा।
कितने दिन का होगा टूर पैकेज?
बताते चलें कि यह टूर पैकेज 6 दिनों और 5 रातों का होगा। इस दौरान यात्रियों को हवाई यात्रा कराई जाएगी। 49000 रुपए तक की कम कीमत में टिकट की बुकिंग कर सकते हैं। यह टूर पैकेज 27.05.2024 से शुरू होने वाला है। टिकट प्राइस की बात करें तो Comfort क्लास के लिए सिंगल, डबल या ट्रिपल ऑक्यूपेंसी के लिए INR 57,000/-, INR 47,500/-, INR 46,000/-, INR 42,000/-,INR 29,500/- का भुगतान करना होगा।