POCO के द्वारा नए स्मार्टफोन लॉन्च करने की जानकारी दी गई है। यह कहा गया है कि POCO X7 और X7 Pro smartphones को 9 जनवरी को लॉन्च किया जाएगा। इस संबंध में कई डिटेल भी मिली है। अगर आप नया स्मार्टफोन खरीदना चाहते हैं तो इन्हें कंसीडर कर सकते हैं।
क्या है Poco X7 की खासियत?
Poco X7 की खासियत की बात करें तो इसमें LPDDR5x RAM, UFS 4.0 storage, और Xiaomi HyperOS 2.0 हो सकता है। इसमें 3D IceLoop System हो सकता है। 5000 mm² stainless steel vapor chamber और dual-channel diffusion path दिया जा सकता है।
Poco X7 Pro Iron Man Edition की बात करें तो भारतीय मार्केट में इसे 6550 mAh battery के साथ लॉन्च किया जाएगा। यह 90W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करता है। ऐसा माना जा रहा है कि इसका स्क्रीन 1.5K resolution के साथ 6.67-inch 120Hz OLED display को सपोर्ट करता है। वहीं यह 50-megapixel dual-camera setup को भी सपोर्ट करता है।
POCO X7 5G की 8GB + 256GB model की कीमत EUR 299 और 12GB + 512GB model की कीमत EUR 349 हो सकती है। X7 Pro will के 8GB + 256GB की कीमत EUR 369, 12GB + 256GB की कीमत EUR 399, और 12GB + 512GB की कीमत EUR 429 हो सकती है।