नेपाल की राजधानी काठमांडू से टूरिस्ट स्थल पोखरा जाने के क्रम में Yeti एयरलाइन की फ्लाइट लैंडिंग से पहले ही आग की शिकार हो गई और हाल ही में शुरू हुए पोखरा इंटरनेशनल एयरपोर्ट और पुराने पोखरा एयरपोर्ट के बीच में क्रैश लैंडिंग का शिकार हो गई. प्लेन में 68 यात्री सवार थे और चार चालक दल के सदस्य थे.
लैंडिंग से पहले लगी थी आग.
फ्लाइट के लैंड होने से पहले ही फ्लाइट में आग लगने की गतिविधि हुई और प्लेन क्रैश लैंडिंग का शिकार हो गया. इससे पहले यह जानकारी मिली थी कि खराब मौसम की वजह से फ्लाइट क्रैश लैंडिंग का शिकार हो गई थी लेकिन अब मिल रही जानकारी के अनुसार यह पता चला है कि क्रैश लैंडिंग पहले ही विमान में लग चुके आग की वजह से हुआ है.
#NepalPlaneCrash | Video of the aircraft right before the crash.
All passengers, including 4 Indians, were killed after a 72-seater passenger aircraft crashed on the runway at Pokhara International Airport in Nepal. pic.twitter.com/3vMqJv2k2P
— Daily Excelsior (@DailyExcelsior1) January 15, 2023
भारतीय समेत कई विदेशी पर्यटक हुए हादसे का शिकार.
काठमांडू भारतीय पर्यटकों के लिए पशुपतिनाथ दर्शन के वजह से काफी प्रचलित जगहों में से एक है. मकर संक्रांति के वजह से भी काठमांडू के पशुपतिनाथ दर्शन के लिए भारी संख्या में भारतीय पर्यटक पहुंचते हैं. अनुमान है कि इस फ्लाइट में भी कई भारतीय पर्यटक और अन्य विदेशी पर्यटक हादसे का शिकार हुए हैं.
#UPDATE | Aircraft crash at #Pokhara Airport in Nepal | 53 Nepali, 5 Indian, 4 Russian, One Irish, 2 Koreans, 1 Argentinian and a French national were on board: Airport authority
— GulfHindi.com (@gulfhindinews) January 15, 2023
आंकड़ों की बात करें तो अब तक 32 लोगों के देहांत की पुष्टि हुई है, वही सरकारी आदेश पर रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया जा रहा है.