Police Verification होता है मुश्किल
कई लोगों को पुलिस वेरिफिकेशन में काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है। कई देशों में जाने के लिए यात्री को पुलिस वेरिफिकेशन कराना पड़ता है ऐसे में इस दौरान कई तरह की मुश्किलों का सामना करना पड़ता है। Ministry of External Affairs (MEA) ने कहा है कि अब पासपोर्ट की प्रक्रिया को आसान कर दिया जाएगा।
यात्रियों की परेशानियों को कम करने के लिए मंत्रालय के द्वारा ‘mPassport Police App’ लॉन्च किया गया है। आपको पता होगा कि Passport किया जारी करने की प्रक्रिया में Police Verification आवश्यक होता है। ऐसे में इस ऐप के आ जाने से प्रक्रिया काफी आसान हो जाएगी।
अब कम समय में होगी पासपोर्ट का काम
मंत्रालय का कहना है कि इस सेवा के आ जाने के बाद काफी कम समय में ही कम किया जा सकेगा। ऐसा माना जाता है कि काम 15 दिन के बजाय 5 दिन में ही हो जाएगा। यानी अब 10 दिन पहले ही काम हो जायेगा। अमित शाह ने विशेष शाखा दिल्ली पुलिस के कर्मियों को 350 मोबाइल टैबलेट दिए।