बाकी जगहों से अधिक मिलेगा ब्याज दर, ब्याज दर में निवेश का फायदा
Post Office में निवेश करना एक बेहतर विकल्प है क्योंकि यहां बाकी जगहों से अधिक फायदा मिलता है। पोस्ट ऑफिस में fixed deposits (FDs) पर दूसरे बैंकों से अधिक ब्याज दर मिलता है। Post Office के Public Provident Fund (PPF), Sukanya Samriddhi Yojana और Senior Citizen Savings Scheme (SCSS) में करीब 7 फीसदी ब्याज दर का लाभ मिलता है। इसी तरह का पोस्ट ऑफिस में एक लोकप्रिय स्कीम Kisan Vikas Patra (KVP) है जिसमे आपको अच्छा ब्याज दर का लाभ मिलता है।
10 years और 4 months (124 months) में पैसा करीब करीब डबल हो जाता है
KVP में निवेश करना लोग पसंद करते हैं। इस योजना में अपना पैसा 10 years और 4 months (124 months) में करीब करीब डबल हो जाता है। अगर आप इस टीम में ₹100000 निवेश करते हैं तो आगे चलकर वह पैसा डबल हो जायेगा। अभी फिलहाल इसपर 6.9% का ब्याज दर का लाभ मिल रहा है।आइए इसके बारे में डिटेल से जानते हैं।
न्यूनतम Rs 1000 जमा किया जा सकता है
इस योजना में न्यूनतम Rs 1000 जमा किया जा सकते है। इस योजना में निवेश की अधिकतम सीमा नहीं है। कई KVP accounts खोल सकते हैं। Ministry of Finance के द्वारा तय किए गए सालों में इसकी मैच्योरिटी होती है। अकाउंट होल्डर की मौत पर पैसा nominee/legal heir को मिल जाता है।
इस निवेश पर ग्राहकों को जरुर लाभ दिया जाता है। PPF, SSY and SCSS जैसे निवेश में भी आपको अधिकतम फायदा मिलता है। पसंद के हिसाब से किया जा सकता है निवेश।