कभी भी सिम कार्ड को लेने में किसी भी अपने या पराए की मदद न करें
खाड़ी देशों में जाने कामगारों को इस बात की चेतावनी दी जाती है कि वह कभी भी सिम कार्ड को लेने में किसी भी अपने या पराए की मदद न करें। अक्सर ऐसा देखा जाता है कि नए-नए कामगारों को खाड़ी देश में काम करने के लिए जाते हैं उन्हें कई बातों की जानकारी ना होने के कारण काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है। इन्हीं में से एक है सिम कार्ड को लेकर सही तरह की जानकारी।
दूसरे की आईडी पर सिम उठा लेते हैं आरोपी
जानकारी के लिए बता दें कि ऐसा देखा जाता है कि लोग जल्दी ही दोस्त बन जाते हैं और फिर सिम कार्ड को लेकर मदद मांगते हैं। जैसे कि आरोपी कहते हैं कि फलां कारण से उन्हें अपने नाम पर सिम लेने में परेशानी हो रही है इसलिए वह दूसरे की आईडी पर सिम उठा लेते हैं। मासूम कामगार भी यही सोचते हैं की जरूरत के समय उन्हें मदद करनी चाहिए और वह अपना आईडी भी दे देते हैं।
आपके नाम से सिम कार्ड लेकर हो सकता है यह गलत काम
दूसरे की आईडी पर से उठाकर आरोपी कई तरह के गलत काम करते हैं। इसमें लोगों के साथ धोखाधड़ी, फ्रॉड करना, लड़कियों को परेशान करना, अंतरराष्ट्रीय स्तर पर किसी तरह का अवैध काम करना आदि शामिल है। आरोपी इस तरह के काम बेफिक्र होकर करते हैं क्योंकि SIM उनके नाम पर नहीं होता है।
अपने परिजनों को भी दें यह जानकारी
जब तरह के मामले में जांच होती है तो वह पकड़ा जाता है जिसने आरोपी को दोस्त समझकर अपने नाम और आईडी पर सिम कार्ड दिलवाया था। इसीलिए इस बात का ध्यान रखें कि विदेशों तो क्या अपने देश में भी अगर कोई आपके नाम पर सिम कार्ड उठाने की बात करता है या आपका सिम कार्ड जो आप इस्तेमाल नहीं कर रहे हैं, उसे मांगता है तो किसी भी कीमत पर उसे ना दें। यह जानकारी अपने दोस्तों और परिजनों को अवश्य शेयर करें।