बीमा योजना में निवेश करना आपके लिए फायदेमंद हो सकता है
पोस्ट ऑफिस के बीमा योजना में निवेश करना आपके लिए फायदेमंद हो सकता है। ऐसा माना जाता है कि पोस्ट ऑफिस में निवेश में जोखिम का डर कम होता है। ग्रामीण क्षेत्रों में रहने वाले लोगों के लिए इसमें निवेश करना फायदेमंद रहेगा। खासकर इन्हीं लोगों को ध्यान में रखकर रूरल पोस्टल लाइफ इंश्योरेंस प्लान्स की शुरुआत की गई है।
24 मार्च 1995 को शुरू किया गया था इस प्लान को
बताते चलें कि इस योजना को 24 मार्च 1995 को शुरू किया गया था। उसमें से एक “होल लाइफ एश्योरेंस” प्लान की बात करें तो लोग इसमें निवेश करना खूब पसंद करते हैं। 19 से 55 वर्ष की आयु का व्यक्ति इस योजना में निवेश कर सकता है। इस योजना में निवेश करने वाले को 4 वर्ष के बाद लोन की भी सुविधा दी जाती हैं।
यह है फायदा
यह जानना जरूरी है कि सम एश्योर्ड की सीमा कम से कम 10 हजार और अधिकतम 10 लाख रुपए की हो सकती है। रोजाना प्रीमियम करीब 50 रुपए के हिसाब से आपको मैच्योरिटी यह राशि 34 लाख रुपए होगी जिसमें 10 लाख का सम अश्योर्ड शामिल होगा। इसमें निवेश करना आपको लखपति बना सकता है।