देश की दिग्गज ऑटोमोबाइल कंपनी टाटा मोटर्स (Tata Motors) के ग्राहकों को झटका लगा है. दरअसल, कंपनी ने अपने पैसेंजर व्हीकल्स (Passenger Vehicles) की कीमतों में औसतन 0.9 फीसदी की बढ़ोतरी कर दी है.
कंपनी ने शनिवार को जारी एक बयान में अपने वाहनों की कीमत बढ़ाने की घोषणा की. न्यूज एजेंसी पीटीआई के मुताबिक, वाहनों के वैरिएंट और मॉडल के आधार पर कीमतों में वृद्धि अलग-अलग की गई है. औसत कीमत वृद्धि 0.9 फीसदी हुई है. नई दरें 7 नवंबर से लागू हो जाएंगी.
क्यों की गई कीमतों में इजाफा
टाटा मोटर्स ने कहा कि वह वाहन मैन्युफैक्चरिंग की बढ़ी हुई लागत के बड़े हिस्से का बोझ खुद उठाती रही है लेकिन ओवरऑल इनपुट कॉस्ट में तीव्र वृद्धि होने से उसे इसका कुछ बोझ उपभोक्ताओं पर डालने के लिए मजबूर होना पड़ा है.
टियागो, पंच, हैरियर और सफारी जैसी गाड़ियों को बेचती है कंपनी
टाटा मोटर्स इस समय टियागो, पंच, नेक्सॉन, हैरियर और सफारी मॉडलों की बिक्री करती है. इन व्हीकल्स के कई संस्करण भी उपलब्ध हैं.
कंपनी ने पिछले महीने बेचीं 78,335 गाड़ियां
गौरतलब है कि टाटा मोटर्स की कुल बिक्री अक्टूबर, 2022 में 15.49 फीसदी बढ़कर 78,335 यूनिट्स रही. कंपनी ने पिछले साल इसी महीने में कुल 67,829 वाहन बेचे थे. रिपोर्टिंग पीरियड में टाटा मोटर्स की कुल घरेलू बिक्री 17 फीसदी बढ़कर 76,537 यूनिट्स रही, जो एक साल पहले इसी महीने में 65,151 यूनिट्स थी. इस दौरान घरेलू बाजार में इलेक्ट्रिक व्हीकल्स (EV) समेत पैसेंजर व्हीकल्स (PV) की बिक्री 33 फीसदी बढ़कर 45,423 यूनिट्स हो गई. अक्टूबर, 2021 में यह 34,155 यूनिट्स रही थी.