Post office time deposits (POTD) पूरी तरह से सरकारी है और इसमें ग्राहकों की रकम को किसी तरह के नुकसान शंका नहीं रहती है। यही कारण है कि लोग पोस्ट ऑफिस में निवेश करना काफी पसंद करते हैं और पोस्ट ऑफिस को एक सुरक्षित निवेश के तौर पर देखा जाता है। बता दें कि July-September में ग्राहकों को 7.5% तक के ब्याज दर की सेवा प्रदान की जा रही है।
POTD में अगर ग्राहक समय से पहले रकम को निकाल लेता है तो कितना मिलेगा ब्याज दर?
इस बात की जानकारी दी गई है कि इस 5 वर्ष की अकाउंट में निवेश के बाद अगर ग्राहक 4 वर्ष के बाद अपनी रकम को निकालना चाहता है तो उसके निवेश के Post Office Savings Account पर 4% ब्याज दर का लाभ मिलेगा।
बैंक के फिक्स डिपाजिट की बात करें तो ग्राहकों को उनकी रकम पर fixed deposit पर Deposit Insurance and Credit Guarantee Corporation (DGIC) की तरफ से 5 लाख तक का इंश्योरेंस प्रदान किया जाता है। HDFC Bank, ICICI Bank, Axis Bank सहित कई बैंकों के द्वारा 5 साल के टेन्योर पर ग्राहकों को 7 per cent तक के ब्याज दर का लाभ मिल रहा है।