बहरीन में अवैध तरीके से रहने और काम करने वाले प्रवासियों के खिलाफ कानूनी कार्यवाही की जा रही है जिस दौरान कई आरोपियों की गिरफ्तारी की गई है। Labour Market Regulatory Authority (LMRA) आपके द्वारा जारी किए गए डिटेल में इस बात की जानकारी दी गई है कि वर्ष 2024 की पहली छमाही में करीब 18,192 जांच अभियान किए गए हैं।
2,452 विदेशी कामगारों को किया गया है डिपोर्ट
अधिकारियों ने बताया कि इस जांच अभियान के दौरान 1,473 individuals को लेबर लॉ के उल्लंघन मामले में पकड़ा गया है। वहीं 2,452 विदेशी कामगारों को डिपोर्ट किया गया है। तमाम चेतावनी के बावजूद भी अभी भी कई ऐसे प्रवासी हैं जिनके द्वारा Labour Market Regulatory Authority Law और the Residency Law के नियमों का उल्लंघन किया जा रहा है।
अधिकारियों के द्वारा यह जांच अभियान जनवरी से लेकर जून तक चलाया गया है और सभी 4 governorates में आरोपियों को गिरफ्तार करने के कोशिश की गई है। समय-समय पर अधिकारियों के द्वारा जांच अभियान भी चलाया जाता है जिसमें वीजा नियमों के उल्लंघन न करने की सलाह दी जाती है।