एयरलाइन के द्वारा यात्रियों की सुरक्षा को लेकर नए अपडेट जारी किए गए हैं। समय समय पर यात्रियों के लिए सुरक्षा नियमों में बदलाव किया जाता है ताकि यात्रियों को किसी तरह की दिक्कत ना हो। थाईलैंड की एयरलाइन Thai Airways International के द्वारा नई सुरक्षा गाइडलाइन जारी कर दी गई है। दरअसल यात्रा के दौरान पावर बैंक पर पाबंदी लगा दी गई है।
Power banks के साथ यात्रा पर लगी पाबंदी
एयरलाइन ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X के जरिए सुरक्षा को लेकर नई गाइडलाइन जारी की है। एयरलाइन की गाइडलाइन के अनुसार बढ़ते खतरे को देखते हुए फ्लाइट में पावर बैंक ले जाने की अनुमति नहीं होगी।
कब से लागू होगा यह नियम?
बताते चलें कि यह नियम 15 मार्च 2025 से लागू हो जाएगा। एयरक्राफ्ट में पावर बैंक को ले जाने की अनुमति नहीं होगी। पैसेंजर्स और क्रू मेंबर्स की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए यह फैसला लिया गया है। एयरलाइन ने बयान में कहा है कि सभी को इस नियम का पालन करना चाहिए। साथ ही इससे हो रही असुविधा के लिए खेद जताया गया है।