Subhadra Yojana का लाभ उठा रही महिलाओं के लिए अच्छी खबर है। मिली जानकारी के अनुसार इस योजना का दूसरा इंस्टॉलमेंट आज महिलाओं के खाते में जमा किया जाएगा। यह कहा गया है कि उड़ीसा के सीएम Mohan Majhi आज 1 करोड़ को दूसरा इंस्टॉलमेंट देंगे।
Berhampur से किया जाएगा जारी
बताते चलें कि इस बात की जानकारी दी गई है कि इस योजना का दूसरा इंस्टॉलमेंट Berhampur के Ambapua के Vivek Bihar से जारी किया जाएगा। इस प्रोग्राम को करीब 25 हजार महिलाएं अटेंड करेंगी। इसके अलावा कई MP और MLAs भी इस पार्टी में आयेंगे।
साल में 10 हजार रुपए का करते हैं भुगतान
सुभद्रा योजना के तहत महिलाओं को 10 हज़ार रुपए का भुगतान दो इंस्टॉलमेंट में 5 – 5 हज़ार रुपए करके दिए जाते हैं। चौथे चरण का पहला इंस्टॉलमेंट 8 फरवरी को महिलाओं के अकाउंट में भेजा गया था। करीब 18 लाख से भी अधिक महिलाओं को इस दिन उनके अकाउंट में रकम भेजी जाती है। इच्छुक महिलाओं को 31 मार्च के पहले ही आवेदन कर देना चाहिए।