नागरिकों के लिए शुरू की गई यह व्यवस्था

भारत के नागरिकों के लिए सरकार के द्वारा कई तरह की सेवाओं का लाभ दिया जाता है। इसकी मदद से नागरिक अपने जीवन को आसान बना लेते हैं। नागरिकों की आर्थिक सहायता के लिए Pradhan Mantri Jan Dhan Yojana की शुरुवात की गई है। वर्ष 2014 में इस स्कीम को भारत सरकार के द्वारा लॉन्च किया गया था। इस स्कीम के तहत समाज के सभी वर्ग के लोगों को फायदा पहुंचाया जा रहा है।

इस योजना के खाता धारक Direct Benefit Transfer (DBT), Pradhan Mantri Jeevan Jyoti Bima Yojana (PMJJBY), Pradhan Mantri Suraksha Bima Yojana (PMSBY), Atal Pension Yojana (APY), Micro Units Development & Refinance Agency Bank (MUDRA) जैसी योजनाओं का लाभ आसानी से उठा सकता है।

कौन उठा सकता है Pradhan Mantri Jan Dhan Yojana का लाभ?

अधिकारियों के द्वारा इस बात की जानकारी दी गई है कि Pradhan Mantri Jan Dhan Yojana का लाभ भारतीय नागरिकों को ही दिया जायेगा। आवेदक की उम्र 10 वर्ष से अधिक होनी चाहिए। आवेदक के नाम का कोई बैंक अकाउंट नहीं होना चाहिए। एक व्यक्ति को एक ही अकाउंट की अनुमति होगी।

जन धन खाते हैं किसी तरह का मिनिमम बैलेंस नहीं होना चाहिए। जीरो बैलेंस पर भी यह अकाउंट मान्य रहेगा। अकाउंट होल्डर के नाम पर RuPay debit card भी जारी किया जाएगा। PMJDY account holders को life और accidental insurance coverage का लाभ दिया जाता है। इस अकाउंट पर Government subsidies भी दी जाती हैं।

 

6 Years of experience in journalism. Satyam holds journalism degree from patna J.D Women College. Satyam has been a sound voice for expats of India in mid-east and world. Associated with Gulfhindi.com since 2020. Can be reached at hello@gulfhindi.com with Subject line "Reach Satyam kumari."

Leave a comment