कार खरीदना चाहते हैं तो इन बातों का रखें ख्याल

संयुक्त अरब अमीरात में अगर आप कार खरीदना चाहते हैं तो आपको कई जरूरी बातों का ख्याल रखना होगा। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार यूएई में कार खरीदने के लिए ड्राइविंग लाइसेंस की जरूरत नहीं है लेकिन आपके पास Emirates ID, और Traffic Code (TC) Number होना चाहिए। यह बताया गया है की सबसे पहले जिम अमीरात में रहते हैं वहां पर ट्रैफिक फाइल ओपन करना होगा।

जैसे कि अगर आप दुबई में रहते हैं तो आपको Roads and Transport Authority (RTA) customer service centre जाना होगा और ट्रेफिक फाईल ओपन करने के लिए रिक्वेस्ट करनी होगी। इस बात का भी ख्याल रखना होगा कि कार इंश्योरेंस के लिए ड्राइविंग लाइसेंस अनिवार्य है।

सभी अमीरात में ओपन करना होगा ट्रैफिक फाइल

Abu Dhabi, Sharjah, Ajman, Umm Al Quwain, Ras Al Khaimah या Fujairah, किसी भी अमीरात में क्यों न रहते हो, लोकल पुलिस अथॉरिटी के ट्रैफिक डिपार्टमेंट में जाकर ट्रैफिक फाईल ओपन करना होगा। यह काम ऑनलाइन भी Ministry of Interior’s mobile app – ‘MOI UAE’ के द्वारा किया जा सकता है। इसके लिए करीब Dh200 का भुगतान करना होगा।

6 Years of experience in journalism. Satyam holds journalism degree from patna J.D Women College. Satyam has been a sound voice for expats of India in mid-east and world. Associated with Gulfhindi.com since 2020. Can be reached at hello@gulfhindi.com with Subject line "Reach Satyam kumari."

Leave a comment