Pravaig DEFY जो की इंडियन इलेक्ट्रिक गाड़ियां बनाने बनने वाली स्टार्टअप Pravaig कंपनी की इलेक्ट्रिक SUV है, वह टेस्टिंग के दौरान इंडियन रोड पर स्पाई की गई है मोटरबीम द्वारा, इस गाड़ी की कीमत ₹39.50 लाख से शुरू है और यह अभी इस गाड़ी का इंट्रोडक्टरी प्राइस है।
Pravaig DEFY की क्लेम्ड रेंज 500 किलोमीटर
इस गाड़ी की बुकिंग नवंबर 2022 से शुरू हो गई थी, जिसका बुकिंग अमाउंट ₹51,000 है. इस इलेक्ट्रिक गाड़ी में डबल मोटर सेटअप मिलता है, जो 460Hp की पावर और 620Nm का टॉर्क जनरेट करता है, इस इलेक्ट्रिक गाड़ी की क्लेम्ड रेंज 500 किलोमीटर की है, फुल चार्ज करने के बाद।
Pravaig DEFY की बैटरी कैपेसिटी और राइवल
इस इलेक्ट्रिक गाड़ी में 90kWh की बैटरी कैपेसिटी मिलती है और इस बैटरी पैक को 160kW के DC फास्ट चार्जर के साथ 0 से 80% तक चार्ज होने के लिए सिर्फ 30 मिनट का समय लगता है. यह गाड़ी इंडियन कार मार्केट में वॉल्वो कंपनी की XC40 रिचार्ज और किया कंपनी की EV6 इलेक्ट्रिक गाड़ी को कड़ी टक्कर देगी।