ग्राहकों के लिए स्पेशल fixed deposit की भी सेवा
बैंकों के द्वारा ग्राहकों के लिए स्पेशल fixed deposit की भी सेवा दी जाती है जिसमें उन्हें अधिक ब्याज दरों का लाभ दिया जाता है। लेकिन ग्राहकों को इस बात का ख्याल रखना चाहिए कि स्पेशल फिक्स डिपाजिट की सेवा लिमिटेड समय के लिए दी जाती है। ऐसे में तुरंत फैसला लेकर निवेश करना ठीक रहता है। ऐसी कई स्पेशल फिक्स डिपाजिट की सेवाएं हैं जो जल्द ही समाप्त होने वाली हैं। आइए इनके बारे में जानते हैं।
SBI Amrit Kalash Deposit scheme
एसबीआई की यह स्पेशल फिक्स डिपाजिट की सेवा जल्द ही 15 अगस्त को बंद हो जाएगी। यानी कि अगर आप Amrit Kalash Deposit में निवेश करना चाहते हैं तो जल्द ही फैसला लेना होगा। इस स्कीम में 400 दिन का टेन्योर होता है, जिसपर आम ग्राहकों को 7.1 per cent और सीनियर सिटीजन को 7.1 per cent का लाभ दिया जाता है। एसबीआई अपने ग्राहकों को 7 दिन से लेकर 10 साल के टेन्योर पर 3.5 से लेकर 7.5 ब्याज दरों का लाभ देता है।
IDBI Amrit Mahotsav FD scheme
IDBI ने इस स्पेशल फिक्स डिपाजिट की सेवा जुलाई में ही शुरू की थी। इसमें ग्राहकों को 375 days के लिए फिक्स करना था। इसपर सीनियर ग्राहकों को 7.60% और नॉर्मल ग्राहकों को 7.10% ब्याज दर का लाभ दिया जा रहा है। बैंक 7 दिन से लेकर 10 साल के टेन्योर पर ग्राहकों को 3% से लेकर 6.5% ब्याज दर का लाभ दिया जा रहा है। इस डिपाजिट की सेवा जल्द ही 15 अगस्त को बंद हो जाएगी।