प्रधानमंत्री ने प्रवासी भारतीयों के लिए कही यह बात

सोमवार को भारतीय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने प्रवासी भारतीयों को देश का “brand ambassadors” कहा। दरअसल, मध्यप्रदेश के इंदौर में 17 वें प्रवासी भारतीय दिवस सम्मेलन के उद्घाटन के दौरान यह बात कही।

“I consider Pravasi Bharatiyas as brand ambassadors of India on foreign soil. Your role is diverse. You are the brand ambassador for yoga, Ayurveda, cottage industry, handicrafts and also millets,”

बताते चलें कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कहा कि मैं सभी प्रवासी भारतीय को भारत के ब्रांड एंबेसडर के रूप में देखता हूं। आपकी आपकी भूमिका विविध है और आप मेक इन इंडिया, योग, हस्तशिल्प उद्योग के ब्रांड एंबेसडर हैं। उन्होंने यह भी कहा कि आज भारत को आशा और जिज्ञासा की नजरों के साथ देखा जा रहा है। भारत इस वर्ष के जी 20 का मेजबान भी है और इसे राजनयिक घटना के बजाए लोगों की भागीदारी का एक कार्यक्रम बनाने की कोशिश की जाएगी।

कहा देश ‘अमृत काल’ में प्रवेश कर चुका है

उन्होंने कहा भारतीय युवाओं के भीतर कौशल, मूल्य, ईमानदारी और काम के प्रति दृढ़ संकल्प है जो उनकी सफलता की पूंजी है। दुनिया का 40 प्रतिशत रीयल-टाइम डिजिटल लेनदेन भारत में होता है, यह सभी के लिए आश्चर्य है। साथ ही यह भी यह प्रवासी दिवस खास है, कहा कि देश ‘अमृत काल’ में प्रवेश कर चुका है।

बिहार से हूँ। बिहार होने पर गर्व हैं। फर्जी ख़बरों की क्लास लगाता हूँ। प्रवासियों को दोस्त हूँ। भारत मेरा सबकुछ हैं। Instagram पर @nyabihar तथा lov@gulfhindi.com पर संपर्क कर सकते हैं।