गुरुवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के द्वारा विशेष पर्यटक ट्रेन ‘ प्रवासी भारतीय एक्सप्रेस’ को हरी झंडी दिखाई गई। ट्रेन का यह सफर दिल्ली की निजामुद्दीन रेलवे स्टेशन से शुरू हुआ और बताया गया कि यह ट्रेन 3 सप्ताह तक देश के अलग अलग स्थानों के धार्मिक स्थलों के दर्शन कराएगी।
भुवनेश्वर में आयोजित प्रवासी भारतीय दिवस सम्मेलन में दिखाई हरी झंडी
इस बात की जानकारी दी गई है कि इस ट्रेन को हरी झंडी ओडिशा के भुवनेश्वर में आयोजित प्रवासी भारतीय दिवस सम्मेलन में दिखाई गई। प्रधानमंत्री के द्वारा कहा गया कि देश में जल्द ही मकर संक्रांति, पोंगल, लोहड़ी आदि त्योहारों को मनाया जाएगा और ऐसे में प्रवासी भारतीयों के साथ इसकी खुशी बढ़ जाती है। उन्होंने कहा है कि भारतीय प्रवासी भारत के राष्ट्रदूत हैं।
प्रधानमंत्री के द्वारा यह भी कहा गया है कि संकट की स्थिति में प्रवासी समुदाय की मदद करना अपने जिम्मेदारी समझते हैं। यह भी कहा गया कि चाहे प्रवासी कहीं भी रहे लेकिन उनकी मदद जरूर की जाएगी। उनका कहना है कि 1947 में भारत की आजादी में प्रवासी भारतीयों ने जो भूमिका निभाई है उसे भुलाया नहीं जा सकता अब आजादी के बाद 2047 तक देश को विकसित बनाने का लक्ष्य है।