संयुक्त अरब अमीरात में प्रवासी कामगारों के लिए ऐतिहासिक फैसला लिया गया है और अगले साल से इन प्रवासी कामगारों को प्रोफेशनल लाइसेंस लेने की आवश्यकता होगी अन्यथा उन्हें संयुक्त अरब अमीरात में कार्य करने की इजाजत नहीं दी जाएगी. आइए विस्तार से जानते हैं इसके बारे में.
नई जानकारी के अनुसार मंत्रालय ने कहा है ” जो भी प्रवासी कामगार शिक्षा क्षेत्र से जुड़े हुए हैं और स्कूलों में शिक्षा की सेवाएं दे रहे हैं उन्हें अगले साल से प्रोफेशनल लाइसेंस की जरूरत होगी इसके बिना उन्हें कार्य पर किसी भी इंस्टिट्यूशन के द्वारा नहीं रखा जा सकता है”.
इस बाबत संयुक्त अरब अमीरात में सर्कुलर जारी कर दिया गया है और मौजूदा सारे प्रोफेशनल को प्रोफेशनल लाइसेंस लेने के लिए प्रेरित करने की बात कही गई है. ताकि अगले साल हुआ सुविधाजनक तरीके से कार्य करते रहें.
वहीं नई भर्तियां अब केवल प्रोफेशनल लाइसेंस के साथ ही होगी अगर भर्ती के वक्त कामगार प्रोफेशनल लाइसेंस नहीं जारी कर पाता है तो उसकी भर्ती रद्द कर दी जाएगी.