सऊदी प्रेस एजेंसी की रिपोर्ट के अनुसार सऊदी अरब के क्रॉउन प्रिंस मोहम्मद बिन सलमान और कुछ अन्य मंत्रियों के साथ भारतीय प्रधानमंत्री माननीय श्री नरेंद्र दामोदरदास मोदी के फोन पर वार्तालाप हुआ.
पब्लिक डोमेन में जारी किए गए जानकारी के अनुसार दो इन दोनों के बीच भारत और सऊदी के बीच संबंध को और प्रगाढ़ करने की कोशिश हुई और कई मायने में भारतीय लोगों की समस्याओं को सऊदी अरब में हल करने के लिए पहल करने की बात कही गई है.
हालांकि इस खबर में कहीं भी इस बात की पुष्टि नहीं की गई कि सऊदी अरब और भारत के बीच में फ्लाइट सेवाएं या लाखों नौकरियां छोड़ चुके कामगारों के लिए कुछ आगे की रणनीति तैयार की गई है.
लाखों की संख्या में कर्ज लेकर लाखों भारतीय सऊदी अरब आने को लेकर काफी व्याकुल है लेकिन उनके लिए अभी तक किसी भी प्रकार का हल या समाधान नहीं दिया गया है.
During the call, they reviewed aspects of the distinguished relations between the two friendly countries and ways to enhance them in various fields in a way that serves the common interests of the two friendly countries and people