नया स्मार्टवॉच खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं तो आपके लिए अच्छी खबर है। Lava sub-brand Prowatch ने X-series का अपना पहला स्मार्टवॉच Prowatch X लॉन्च कर दिया है। यह स्मार्टवॉच कम कीमत में एक्यूरेट हेल्थ ट्रैकिंग से लेकर कई तरह की सुविधाएं प्रदान करती है।

क्या है Prowatch X स्मार्टवॉच के स्पेसिफिकेशन?
बताते चलें कि Prowatch X स्मार्टवॉच के स्पेसिफिकेशन की बात करें तो 466 x 466 pixels रेजोल्यूशन और 500 nits की पीक ब्राइटनेस के साथ 1.43-inch 30Hz AMOLED display दिया गया है। यह Corning’s Gorilla Glass 3 से लैस है। इसके साथ 150 watch faces दिया गया है। इसकी मदद से अलग अलग ओकेशन पर इसे कैरी कर सकते हैं।
इस स्मार्टवॉच में dual-core Advanced Actions ATD3085C Chipset दिया गया है। यह Bluetooth version 5.3 से लैस है। इसमें 110+ customisable sport modes दिया गया है। यह hiking, cycling, swimming, cricket, yoga, pilates और HIIT training को सपोर्ट करता है। यह 30 मिनट की 1.5-metre submersion की सुविधा प्रदान करता है। यह 8 से 10 दिन की बैटरी लाइफ प्रदान करता है। इसमें 300mAh battery दी गई है।
इसकी कीमत ₹4,499 हो सकती है और 21 February, 2025 से इसे ऑनलाइन फ्लिपकार्ट से खरीद सकते हैं।




