पटना के ऑटो और ई-रिक्शा चालकों ने मंगलवार को हड़ताल की घोषणा की है। इस हड़ताल के समर्थन में पटना के फुटपाथ के दुकानदार भी शामिल होंगे। इस हड़ताल का मुख्य कारण पटना जंक्शन के पास स्थित टाटा पार्क से ऑटो और ई-रिक्शा स्टैंड हटाने का विरोध है।
पटना जिला ऑटो रिक्शा चालक संघ के अध्यक्ष पप्पू यादव ने बताया कि 25 हजार से अधिक ऑटो, 12 हजार से अधिक ई-रिक्शा चालक और 6 हजार से अधिक फुटपाथ के दुकानदार इस हड़ताल में शामिल होंगे। यदि उनकी मांगों को नहीं माना गया तो वे टाटा पार्क के पास अनशन पर बैठने की धमकी भी दे रहे हैं।
इसके अलावा, चालकों ने सोमवार को डाकबंगला चौराहे पर नगर निगम और परिवहन विभाग के खिलाफ प्रदर्शन भी किया। उन्होंने टाटा पार्क से ऑटो-ई रिक्शा चालक और फुटपाथ दुकानदार संयुक्त संघर्ष मोर्चा के बैनर के तहत जुलूस निकाला।
इस प्रदर्शन के दौरान, पुलिस ने उन्हें डाकबंगला चौराहे पर ही रोक दिया। इसके चलते, सड़क पर जाम लग गया।
सिटी मजिस्ट्रेट ने सात सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल को मुख्यमंत्री सचिवालय के उपसचिव मनोज कुमार से मिलने का आदेश दिया। उपसचिव ने समस्याओं का समाधान करने और मुख्यमंत्री तक उनकी बात पहुंचाने का आश्वासन दिया।
इसके बावजूद, यदि आपको मंगलवार को पटना जाना है, तो इस हड़ताल के कारण आपको कठिनाई का सामना करना पड़ सकता है। इसलिए, अपनी गाड़ी से निकलने, या ओला, उबर, रेपिडो सहित अन्य सवारी सेवाओं का उपयोग करने पर विचार करें। हालांकि, शहर में सरकारी और प्राइवेट सिटी बसें सामान्य रूप से चलेंगी।