बैंक का यह नियम बदलेगा जल्द
बैंको के द्वारा समय समय पर नियमों में बदलाव किया जाता है। Punjab National Bank (PNB) ने भी एटीएम से पैसा निकालने वाले ग्राहकों के लिए नियमों में बदलाव की घोषणा की है। तो अगर आप पंजाब नेशनल बैंक के ग्राहक हैं और एटीएम का इस्तेमाल करते हैं तो ये खबर आपके लिए काफी जरूरी है।
बताते चलें कि बैंक की वेबसाइट के अनुसार 1 मई, 2023 से एटीएम से पैसा निकालने वाले ग्राहकों के लिए नियमों में बदलाव हो जाएगा। नए नियम के मुताबिक अगर एटीएम में पैसा नहीं होने पर भी अगर कोई ट्रांजेक्शन करता है तो उससे शुल्क वसूला जाएगा।
कितना लगेगा शुल्क?
किसी ग्राहक का ट्रांजैक्शन इसलिए फेल हो जाता है क्योंकि उसके खाते में पर्याप्त बैलेंस नहीं है तो ऐसी स्थिति में उस पर जुर्माना लगाया जाएगा। ग्राहक को इसके लिए Rs 10 +GST चुकाना होगा। 1 मई, 2023 से एटीएम से यह नियम लागू हो जाएगा।
इसके अलावा बैंक debit cards और prepaid cards को जारी करने और मेंटेन करने के लिए लागू एनुअल शुल्क को भी बढ़ाने का फैसला ले लिया है। साथ ही point-of-sale (POS) और debit cards के द्वारा किए गए ई कॉमर्स ट्रांजेक्शन पर भी शुल्क लगाया जा सकता है।