समय समय पर टूर पैकेज की घोषणा की जाती है
आईआरसीटीसी के द्वारा समय समय पर टूर पैकेज की घोषणा की जाती है जिसकी मदद से यात्रियों को देश विदेश घूमने का मौका मिलता है। अगर आप कहीं घूमने की प्लानिंग कर रहे हैं तो इस टूर पैकेज का लाभ उठाकर कई खूबसूरत स्थान का भ्रमण कर सकते हैं।
इस बार आईआरसीटीसी के द्वारा PURI, GANGASAGAR – AYODHYA DHAM YATRA (NZBG32) नामक टूर पैकेज की घोषणा की गई है। यह टूर पैकेज 12 दिनों और 11 रातों का होगा। 12 दिनों के सैर के दौरान यात्रियों को अलग अलग स्थानों पर भ्रमण कराया जाएगा। 26660 रुपए तक की शुरुवाती कीमत में यात्रियों को भ्रमण कराया जाएगा।
किन स्थानों पर भ्रमण कराया जाएगा?
Puri: Shri Jagannath temple&Sun temple (Konark).
Kolkata:Gangasagar और Kalighat Kali temple.
Jasidih:BaidyanathDham.
Gaya:Mahabodhi temple और Vishnupad temple.
Varanasi: Kashi Vishwanath temple और corridor.
Ayodhya Dham:Shree Ram Janmabhoomi Mandir
https://x.com/IR_BharatGaurav/status/1785279101764329866?t=6erVruuYxq7ssHWwdearpw&s=08
कब से शुरू किया जायेगा संचालन?
अधिकारियों के द्वारा इस बात की जानकारी दी गई है कि इस यात्रा की शुरुवात 17 मई से होने वाली है। यात्रियों को कंफर्ट क्लास के लिए 31975 या 28775 और Standard क्लास के लिए 26660 या 23995 तक का भुगतान करना होगा।