ओमान में भारी बारिश की संभावना जताई गई है
अधिकारियों के द्वारा इस बात की जानकारी दी गई है कि ओमान के अलग अलग इलाकों में भारी बारिश हो सकती है। यह संभावना जताई गई है कि Al-Buraimi, Al-Dhahirah, Musandam, North Al-Batinah, and parts of South Al-Batinah, Muscat, और Al-Wusta में भारी बारिश हो सकती है।
बताते चलें कि Civil Aviation Authority के द्वारा इस बात की जानकारी दी गई है कि भारी बारिश के लिए गंभीर वेदर अलर्ट भी जारी किया गया है। भारी बारिश के साथ तेज हवाएं भी चलेंगी और इसलिए लोगों को इस दौरान बेहद ही सावधानी बरतनी की जरूरत है। Musandam, South Al Sharqiya, Al- Wusta में नागरिकों को सावधानी बरतनी चाहिए।
Civil Aviation Authority ने जारी किया अलर्ट
इस तरह के मौसम को लेकर सिविल एविएशन अथॉरिटी ने अलर्ट जारी करते हुए कहा है कि लोगों को सावधान रहना चाहिए और बारिश के पानी से दूरी बनाकर रहना चाहिए। वाहन चालकों को इस तरह के मौसम में सावधानी बरतनी चाहिए और सभी यातायात नियमों का पालन करना चाहिए।