यात्रियों के लिए खुशखबरी, जल्द शुरू होगा आवागमन
BAHRAIN और क़तर में आवागमन करने वाले यात्रियों के लिए खुशखबरी है। मिली जानकारी के अनुसार दोनों देशों के बीच जल्द ही उड़ानों का संचालन शुरू किया जायेगा। Transportation and Telecommunications Minister, Mohammed Al Kaabi के अनुसार बहरीन और कतर के बीच जल्द ही उड़ानों का संचालन शुरू किया जायेगा।
दोनों देशों के बीच civil aviation अधिकारियों के बीच हुई डील
बताते चलें कि पार्लियामेंट की साप्ताहिक मीटिंग के दौरान उन्होंने कहा है कि इस मुद्दे पर दोनों देशों के बीच civil aviation अधिकारियों के बीच डील हो गई है।
नागरिकों को उम्मीद है कि जल्द ही सभी समस्याओं को समाप्त कर जल्द ही दोनों देशों के बीच उड़ानों का संचालन शुरू किया जायेगा। इससे यात्रियों को आसानी में आसानी होगी और किसी तरह की परेशानी का सामना नहीं करना पड़ेगा।
कुवैत के लिए उड़ानों के संचालन की घोषणा
वहीं Air India Express ने कुवैत के लिए उड़ानों के संचालन की घोषणा की है। एयरलाइन ने कहा है कि Vijayawada होते हुए Trichy और Kuwait के बीच 26 मार्च से उड़ानों का संचालन शुरू किया जायेगा। इसके लिए बुकिंग भी शुरू कर दी गई है। इससे कुवैत जाने की प्लानिंग कर रहे कामगारों को काफी सहूलियत मिलेगी। इसके बारे में विस्तार से जानने के लिए यहां क्लिक करें।
भारत से Kuwait के लिए नई उड़ान की घोषणा, जल्द होगा शुरू, जानें टाइम टेबल