अधिकारियों के द्वारा जारी किया गया अलर्ट
कतर में अधिकारियों के द्वारा अलर्ट जारी किया गया है। The General Tax Authority के द्वारा जारी किए गए अलर्ट में इस बात की जानकारी दी गई है कि सोशल मीडिया के फ्रॉड में कभी न फंसे। अगर ऐसा होता है तो आपको कई तरह के नुकसान का सामना करना पड़ सकता है।
इस बात की जानकारी दी गई है कि टैक्स जमा करने वाले लोगों को जागरूक रहना चाहिए क्योंकि सोशल मीडिया के जरिए उनके साथ ठगी की कोशिश की जा रही है। सोशल मीडिया के जरिए अगर आपके पास कोई लिंक आता है तो सावधान रहने की जरूरत है।
अपने आर्थिक जानकारी को रखें छिपाकर
लोगों को सलाह दी गई है कि लोगों को अपनी आर्थिक डिटेल को किसी के भी साथ शेयर नहीं करना चाहिए। General Tax Authority के नाम पर लोगों को मैसेज भेजकर उनके साथ ठगी की कोशिश की जा रही है। अपनी निजी या टैक्स से जुड़ी किसी भी तरह की जानकारी आपको शेयर नहीं करनी है इस बात का ख्याल रखें। अगर आप अपना पर्सनल डिटेल शेयर करते हैं तो आपके Account से पैसे कट सकते हैं।
The General Tax Authority advises all taxpayers of the need to be careful to avoid falling victim to fraudulent operations on social media and emails, and pay attention to not click on any suspicious links pic.twitter.com/GGtNdATJtl
— General Tax Authority الهيئة العامة للضرائب (@tax_qatar) October 9, 2023