RENAULT ने गर्म किया भारतीय ऑटोमोबाइल बाज़ार
फ्रांस की कंपनी रेनॉल्ट ने भारतीय ऑटोमोबाइल बाजार में एक मजबूत पकड़ बनाते हुए दिख रहा है। इस कंपनी की पॉपुलर कार रेनॉल्ट ट्राइबर REANULT TRIBER भारतीय ऑटोमोबाइल बाजार में साल 2019 के अगस्त महीने में लांच होने वाले इस मॉडल के ताजा आंकड़ों की बात की जाए तो अक्टूबर 2023 के रिकॉर्ड के अनुसार अब तक रेनॉल्ट ने 1 लाख से अधिक यूनिट रेनॉल्ट ट्राइबर गाड़ियाँ बेच चुका है।
माईलेज एवं क़ीमत की संपूर्ण जानकारी
इस गाड़ी की शुरुआती क़ीमत का रेंज 6 लाख 34 हज़ार से शुरू होता है, एवं टॉप मॉडल 8 लाख 98 हज़ार तक उपलब्ध है। कंपनी के द्वारा इस कार का माईलेज 19KMPL क्लेम की गई है इस बजट में यह कार बेहद ही किफ़ायती साबित हो सकता है। जानिए क्या है सुरक्षा की रेटिंग्स।
क्या है ग्लोबल NCAP रेटिंग्स
ग्लोबल NCAP के ताज़ा रेटिंग के अनुसार इस वाहन को टेस्टिंग में ड्राइवर सेफ़्टी के लिए 4 स्टार चाइल्ड एवं एडल्ट सेफ़्टी के लिए 3 स्टार रेटिंग्स दिये गये है।
ये है मुख्य विशेषताये
7 सीटर वाली ये शानदार गाड़ी के साथ 625L तक बूट स्पेस, 20.32CM टचस्क्रीन, ड्राइवर और पैसेंजर के लिए फ्रंट और साइड एयरबैग, हिल स्टार्ट असिस्ट, 999CC पेट्रोल इंजन, मैन्युअल एवं ऑटोमैटिक।
इन दिनों जारी हुआ तगड़ा ऑफर
अखबारो में जारी ताज़ा विज्ञापन के अनुसार, इस कार पर ₹50,000 रुपये तक का कैश बेनिफ़िट दिया जा रहा है। अगर आप भी यह कार लेना चाहते हैं तो आपको बहुत अधिक नहीं महज़ ₹6,999 रूपये के आसान EMI पर भी इस कार को घर लाया जा सकता है।