QATAR में सेंट्रल बैंक के द्वारा Eid Al Fitr holiday को लेकर आधिकारिक बयान दिया गया है। सेंट्रल बैंक के अनुसार यह छुट्टी सभी आर्थिक संस्थानों पर लागू होगी। इस छुट्टी की शुरुआत जल्द ही होने वाली है। इस बार ईद के आसपास वीकेंड होने के कारण कर्मचारियों को लंबी छुट्टी मिलने वाली है।
कब से शुरू होगी यह छुट्टी?
बताते चलें कि यह छुट्टी कर्मचारियों को रविवार 30 मार्च 2025 से लेकर गुरुवार 3 अप्रैल 2025 तक मिलने वाली है। काम फिर से रविवार 6 अप्रैल से शुरू किया जाएगा। यह निर्देश सभी Qatar Central Bank (QCB), banks और ऐसे संस्थान को Qatar Financial Markets Authority (QFMA) के द्वारा रेग्यूलेट किए जाते हैं उनके लिए है।
बता दें कि मंगलवार 25 मार्च 2025 को अमीरी दीवान के द्वारा ईद की अधिकारी छुट्टी को लेकर बयान जारी किया गया है जिसमें मंत्रालय सरकारी एजेंसी और पब्लिक संस्थाओं के लिए छुट्टी की घोषणा की गई है। कहा गया है कि यह छुट्टी रविवार 30 मार्च 2025 से शुरू होगी और सोमवार 7 अप्रैल 2025 तक जारी रहेगी।