मध्य पूर्व एशिया के खाड़ी देश कतर ने कुल मिलाकर 6 देशों के लिए एक नया सेटअप प्रोटोकॉल जारी किया है जो कतर आने पर प्रवासियों पर लागू किया जाएगा.
कतर के द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार भारत पाकिस्तान बांग्लादेश फिलिपिन और श्रीलंका के साथ-साथ नेपाल के लोग जो भी कतर में दाखिल होंगे उन्हें अनिवार्य रूप से 10 दिनों का क्वॉरेंटाइन करने गुजारना होगा.
कतर एयरवेज ने कहा है कि यह नए नियम तत्काल प्रभाव से लागू कर दिए गए हैं और इस बाबत अगर किसी को कोई अन्य परेशानी है या वह नए नियम के वजह से टिकट कैंसिल करना चाहता है तो वह कर सकता है इसके लिए उसको 100% रिफंड मुहैया कराए जाएंगे.
नए नियम के लागू होने के साथ ही यात्रियों को एयरलाइन टिकट के साथ-साथ 10 दिनों के लिए अनिवार्य रूप से क्वारंटाइन हेतु होटल रूम का रिजर्वेशन भी दिखाना अनिवार्य कर दिया गया है.
अतः आप किसी भी देश से जो इन सूची में आते हैं आप कतर की यात्रा कर रहे हैं तो अपनी टिकट के साथ-साथ किसी भी होटल में 10 दिनों का रिजर्वेशन बुकिंग भी जरूर कर लें अन्यथा आपको निराश होकर लौटना पड़ेगा.