कतर के Ministry of Labour के रमजान के दौरान वर्क टाइमिंग को लेकर नया अपडेट जारी कर दिया गया है। रमजान के दौरान कर्मचारियों को काम में किसी तरह की परेशानी ना हो इस बात का ख्याल रखने के लिए टाइमिंग को लेकर नया अपडेट जारी किया गया है।
प्राईवेट सेक्टर कर्मचारियों को भी मिलेगी सुविधा
बताते चलें कि इस बात की जानकारी दी गई है कि श्रम मंत्रालय ने रमजान के दौरान प्राइवेट सेक्टर कर्मचारियों के लिए फिक्स वर्किंग अवर्स तय किया गया है। लेबर लॉ के अनुसार रमजान के दौरान वर्किंग टाइम 36 घंटे प्रति सप्ताह तय किया गया है। यानी कि एक दिन में केवल कर्मचारी 6 घंटे ही काम कर सकते हैं।
कतर के अलावा यूएई सहित कई और खाड़ी देशों में रमजान के दौरान छुट्टी की घोषणा कर दी गई है।